नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा केथाना सेक्टर-39 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी दादरी रोड पर सेक्टर-43 नोएडा प्राधिकरण के जंगल रोड की तरफ बने गेट के पास से की गई है. आरोपियों की पहचान गोलू जोशी, विक्की, डेविड उर्फ रवि, प्रशान्त और रिन्कू के रूप में हुई है. इनके पास 18 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. इसके अलावा तीन तमंचे, 6 कारतूस भी बरामद किया गया है.
पूछताछ में सामने आया है कि चोरी की बाइक को ग्रामीण क्षेत्रों, नोएडा से अलग जिलों और डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों को बेच देते थे. इस गैंग के सदस्य सूखा नशा करते हैं. आरोपियों ने बताया कि एक साथी सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर है, जो अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली और नोएडा के आसपास क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी करता था.
एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गैंग है. सभी सदस्य अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं. छलैरा गांव में किराये का एक कमरा लिया है, जिसमें सब इकठ्ठा होकर चोरी की योजना तैयार करते हैं. रात और दिन में सुनसान स्थानों पर दो पहिया वाहन खडे़ रहते हैं, उनके प्लक निकाल कर उसको चोरी कर लेते हैं तथा चोरी करने के बाद अन्य किसी सुनसान स्थान/जगंल झाड़ियों में खड़ी कर देते हैं. चोरी की मोटर साइकिल, स्कूटी को 10- 15 हजार रुपये में बेच देते हैं.