दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीन घंटे से चल रही OSD लोकेश शर्मा से पूछताछ, खुलेगा फोन टैपिंग का राज - सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी से पूछताछ

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के फोन टैपिंक मामले में राजस्थान के सीएम के ओएसडी से पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित दफ्तर में तीन घंटे से पूछताछ चल रही है.

osd joins
osd joins

By

Published : Dec 6, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 2:19 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से आज पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित दफ्तर में तीन घंटे से अधिक समय से उनसे पूछताछ चल रही है. इस पूरे प्रकरण में क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को मुख्य आरोपी बनाया हुआ है. इसलिए पूरे प्रकरण को लेकर उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बीते मार्च महीने में फोन टैपिंग को लेकर एफआईआर दर्ज की थी. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को मुख्य आरोपी बनाया गया था. इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को बीते अक्टूबर और नवंबर महीने में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. लेकिन वह इस जांच में शामिल नहीं हुए. उन्होंने इसे लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था. हाईकोर्ट ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर आगामी 13 जनवरी तक रोक लगा रखी है. इसके बाद से भी क्राइम ब्रांच लगातार उनसे जांच में शामिल होने के लिए बातचीत कर रही थी. उन्हें नोटिस भी भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत फोन टैपिंग मामला : सीएम गहलोत के ओएसडी को नोटिस जारी कर सकती है दिल्ली पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार लोकेश शर्मा को छह दिसंबर की सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के सेक्टर 14 रोहिणी स्थित दफ्तर में पेश होने को कहा गया था. वह सुबह 11 बजे से पहले ही दफ्तर में पहुंच गए थे. यहां पर जांच अधिकारी के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है शाम तक यह पूछताछ चल सकती है. इस पूछताछ के दौरान उनसे फोन टैपिंग प्रकरण के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. इसलिए उन्हें दोबारा भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 6, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details