दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'इंटर्नशिप प्रोग्राम बेरोजगारी की समस्या समाप्त करने का एक अहम कदम' - त्यागराज स्टेडियम

यह आयोजन 5000 बच्चों के इंटर्नशिप ट्रेनिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में किया गया था. वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद रहे. उन्होंने इंटर्नशिप प्रोग्राम को बेरोजगारी की समस्या समाप्त करने का एक अहम कदम बताया.

मनीष सिसोदिया

By

Published : Oct 21, 2019, 8:06 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल विषय पढ़ने वाले छात्रों के लिए शिक्षा निदेशालय ने त्यागराज स्टेडियम में इंटर्नशिप सेलिब्रेशन का आयोजन किया.

त्यागराज स्टेडियम में इंटर्नशिप सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

यह आयोजन 5000 बच्चों के इंटर्नशिप ट्रेनिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में किया गया था. वहीं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद रहे. उन्होंने इंटर्नशिप प्रोग्राम को बेरोजगारी की समस्या समाप्त करने का एक अहम कदम बताया. साथ ही कहा कि आने वाले समय में दिल्ली के हर स्कूल में वोकेशनल कोर्स संचालित किया जाएगा और इसे मुख्य विषय के तौर पर पढ़ाया जाएगा ना कि अतिरिक्त विषय के तौर पर.

उन्होंने कहा कि जल्दी ही दिल्ली सरकार स्किल और एंटरप्रेन्योरशिप विश्वविद्यालय शुरू करने जा रही है. जिसमें दाखिले के लिए उन्हीं छात्रों को वरीयता दी जाएगी, जो वोकेशनल कोर्स से पढ़ाई कर रहे हैं.

'हालत बहुत खराब थी'

मनीष सिसोदिया ने वहां उपस्थित शिक्षकों, छात्रों और कंपनियों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि जब उनकी सरकार सत्ता में आई थी, तो वोकेशनल कोर्स की हालत बहुत खराब थी. लेकिन गत कुछ सालों में इसमें काफी सुधार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह दिल्ली के हर स्कूल में वोकेशनल कोर्स शुरू करेंगे और वह कोर्स विकल्प के तौर पर नहीं बल्कि मुख्य विषय के तौर पर संचालित किया जाएगा.

वहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस विषय को लेकर दिल्ली सरकार सीबीएससी से भी चर्चा करेगी और पूरी कोशिश करेगी कि सभी स्कूलों के पाठ्यक्रम में वोकेशनल कोर्स मुख्य विषय के रूप में शामिल किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि जब दिल्ली का अपना बोर्ड बनेगा तो सभी स्कूलों में वोकेशनल कोर्स मुख्य विषय के रूप में पढ़ाए जाएंगे.

बच्चों ने अनुभव साथ साझा किया

अपनी इंटर्नशिप पूरी कर चुके बच्चों ने भी अपने अनुभव शिक्षा मंत्री के साथ साझा किए. सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय, मुनिरका की छात्रा स्वाति ने बताया कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से उनके व्यक्तित्व में और सोच में कई बेहतरीन बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ताज होटल में इंटर्नशिप करने का मौका मिला, जो उनके लिए एक शानदार अनुभव था.

एक अन्य छात्र अजय ने बताया कि उन्हें एनसीबीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिला, जहां उन्होंने केवाईसी से संबंधित बहुत सी चीजें सीखीं. साथ ही उन्हें सीधे तौर पर उपभोक्ताओं से संवाद करने का भी मौका मिला, जो उनके लिए बेहतरीन अनुभव था. बता दें कि इंटर्नशिप कार्यक्रम में ताज होटल, फ्यूचरग्रुप, मारुति और टाटा मोटर जैसे बड़े संस्थान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details