नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर का आगाज हो चुका है. ट्रेड फेयर का इंतजार लोगों को हर साल रहता है. 27 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में देश के अलग अलग राज्यों की कलात्मक और सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है. प्रतिदिन विभिन्न राज्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार, 15 नवंबर को महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने अपनी संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.
गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत:ट्रेड फेयर में मुंबई से आए लोक नृत्य निर्देशक अमित गर्द ने बताया कि उनके साथ आए 25 कलाकारों ने महाराष्ट्र की लोक कला और संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की आरती से की. इसके अलावा वासुदेव, कोढ़ी नृत्य, गोंडी नृत्य और शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए.