नई दिल्ली: रेलवे की ओर से दिल्ली-इलाहाबाद रूट पर पड़ने वाले अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस कारण कुछ गाड़ियों को स्टेशन पर रोका जा रहा और कुछ को रोककर चलाया जा रहा है. लिहाजा, रूट पर सफर करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है.
रेलगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही
रेल अधिकारियों ने बताया कि अजायबपुर पर नई रेलवे लाइन बिछाई गई है. इस रूट पर रेलगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अतिरिक्त लाइन की जरूरत थी. अब इसका काम भी हो रहा है. अधिकारियों ने कहा कि नई लाइन को मौजूदा लाइनों से जोड़ने का काम किया जा रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि इस काम के चलते रेलवे नई दिल्ली से दादरी और दनकौर की ओर जाने वाली ईएमयू ट्रेनों को अजायबपुर रेलवे स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है.
यात्रियों की संख्या कम रहती
रेलवे ने कहा है कि शनिवार और रविवार को यात्रियों की संख्या कम रहती है. ऐसे में कम लोगों को ही इससे परेशानी होगी.