नई दिल्ली :मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा ने दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके में एकीकृत चुनाव परिसर का उद्घाटन किया. यह परिसर 12 हजार 856 वर्गमीटर में फैला हुआ है. इसमें सभी तलों पर एक हजार 80 रैक बने हैं, जिसे विशेष रूप से बनाया गया है. परिसर में दो कंट्रोल रूम और 80 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. परिसर में कुल एक लाख से अधिक बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और करीब 45 हजार VVPAT रखे जा सकते हैं. चुनाव आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें दिल्ली में प्रयुक्त होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM), वीवी पैट का भंडारण और मरम्मत आदि किया जाएगा.
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, सुशील चंद्र ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के साथ ईवीएम और VVPAT के भंडारण और प्रबंधन के लिए दिल्ली के बख्तावरपुर में एकीकृत चुनाव परिसर का उद्घाटन किया. एकीकृत चुनाव परिसर का निर्माण मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली द्वारा किया गया है. दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम लिमिटेड (DTTDC) परियोजना के लिए कार्यकारी एजेंसी है.
अपनी तरह का यह पहला एकीकृत परिसर एक बहु-कार्यात्मक अत्याधुनिक सुविधा है, जिसका उद्देश्य ईवीएम और VVPAT के भंडारण और प्रबंधन को आधुनिक बनाना है. अत्याधुनिक एकीकृत चुनाव परिसर भारत के चुनाव आयोग के लिए बड़ी उपलब्धि है. ईवीएम के भंडारण, सुरक्षा और आवाजाही के लिए सभी विशेषताओं और प्रशासनिक सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ अवधारणा वाले कॉम्प्लेक्स ने अन्य सभी राज्य सीईओ के अनुकरण के लिए बेंचमार्क को ऊंचा किया है.