नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने AIIMS अस्पताल को निर्देश दिया है कि वो अस्पताल के फार्मेसी से दवाईयां मिलना तुरंत सुनिश्चित करें. जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रजनीश भटनागर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के बाद AIIMSअस्पताल को 14 मई तक इस आदेश की अनुपालना रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.
AIIMS के फार्मेसी को तुरंत दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश - AIIMS अस्पताल को निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करते हुए कहा कि AIIMS अस्पताल फार्मेसी से दवाईयां मिलना तुरंत सुनिश्चित करे. जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रजनीश भटनागर ने सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.
सुनवाई के दौरान AIIMS ने कहा कि अस्पताल का फार्मेसी काउंटर 6 मई से पूरे तरीके से कार्यशील हो गया है. फार्मेसी काउंटर पर सुबह दस बजे से शाम 5 बजे तक दवाईयां वितरित की जा रही है. AIIMS ने कहा कि वो मरीजों को दवा मिले इसके उपाय करेगा. तब कोर्ट ने AIIMS से कहा कि इसके उपाय एक दिन के अंदर करें.
याचिका में कहा गया है कि कोरोना की वजह से इन मरीजों को AIIMS से मुफ्त दवाईयां नहीं रही हैं जो वे पहले पाते थे. याचिका में कहा गया है कि AIIMS को निर्देश दिया जाए कि वो अपने परिसर में मुफ्त दवाईयों का काउंटर फिर से खोले. रात्रि आश्रय स्थलों में रह रहे मरीजों को लॉकडाउन के दौरान जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।