दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

COVID-19: DU के मानसरोवर हॉस्टल ने छात्रों को घर जाने के दिए निर्देश

डीयू के मानसरोवर हॉस्टल प्रशासन ने ऑर्डर जारी किया है कि 1 सप्ताह के अंदर सभी छात्र हॉस्टल खाली कर घर चले जाएं. राजधानी में बढ़ते कोविड 19 के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

instructions to du students to vacate hostels due to covid 19 in mansarovar hostel
मानसरोवर हॉस्टेल

By

Published : Jun 13, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के मानसरोवर हॉस्टल प्रशासन ने एक आर्डर जारी किया है. छात्रों को सख्त हिदायत दी है कि 1 सप्ताह के अंदर हॉस्टल खाली कर अपने-अपने प्रदेशों को लौट जाएं. साथ ही कहा कि 15 अगस्त तक विश्वविद्यालय बंद रहेगा, उसके बाद ही वह हॉस्टल वापस आएंगे.

डीयू में हॉस्टल खाली करने के दिए निर्देश

हॉस्टल विभाग ने एक ऑर्डर निकाला है, जिसमें लिखा है कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह जरूरी है कि हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र जितना जल्दी हो सके अपने घरों को लौट जाएं और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

15 अगस्त तक बंद रहेगा विश्वविद्यालय

वहीं हॉस्टल प्रशासन ने कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय को 15 अगस्त तक बंद रखा जाएगा. इसलिए अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हॉस्टल में रह रहे सभी छात्र अपने-अपने प्रदेशों को लौट जाएं. इसके लिए छात्रों को 1 सप्ताह का समय दिया गया है.

बता दें कि डीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों के हॉस्टल में रह रहे ज्यादातर छात्र अपने घरों को जा चुके हैं, लेकिन कुछ छात्र किन्हीं कारणों से अभी भी हॉस्टेल में ही हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों से अपने घरों को लौट जाने की सलाह दे रहा है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details