नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमण दर बढ़ रहा है. बढ़ते मामलों ने दिल्ली वालों को एक बार साल 2020 और 2021 की याद दिला दी है, जब कोरोना ने अपना कहर बरपाया था. इस बीच रविवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के रजिस्ट्रार की ओर से एक नोटिस जारी कर जेएनयू के छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनने का निर्देश दिया है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1,396 मामले सामने आए थे. वहीं संक्रमण दर 31% से ज्यादा है. इसके अतिरिक्त 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से चार की मौत कोरोना, जबकि एक की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,631 हो गई है.
जेएनयू के नोटिस में ये हैं निर्देश:जेएनयू ने अपने नोटिस में कहा है कि, कोविड 19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, छात्रों, कर्मचारियों और परिसर के निवासियों की भलाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों से इसके प्रसार को रोकने के लिए निम्नलिखित उपायों/कदमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया जाता है. सभी से अनुरोध है कि कोविड से निपटने के लिए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें. बार-बार हाथ धोना/सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना, हर समय सामाजिक दूरी का पालन करना आदि जरूरी है.