नई दिल्ली:एयरपोर्ट से पकड़ी गई अवैध पिस्तौल के मामले में वांछित चल रहे गुरुग्राम निवासी मंजीत सिंह को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से अवैध पिस्तौल भी मिली है जिसे लेकर स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने फॉरेन पोस्ट के जरिये भी विदेशी पिस्तौल को भारत में भेजा था. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूरे मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा के अनुसार 18 जुलाई की शाम स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम का रहने वाला मनजीत सिंह द्वारका सेक्टर-9 स्थित मेट्रो ब्रिज के पास आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से एक ब्लेंक फायर पिस्तौल बरामद हुई. दिल्ली पुलिस को कुछ दिन पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर इसी प्रकार की पिस्तौल बड़ी संख्या में मिली थी. इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने जगजीत सिंह और जसविंदर कौर को गिरफ्तार किया था.