दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट से हथियार बरामदगी में तस्कर गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी - दिल्ली एयरपोर्ट से हथियार तस्कर गिरफ्तार

आईजीआई एयरपोर्ट से पकड़ी गई अवैध पिस्टल के मामले में वांछित मंजीत सिंह पर स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है.

arms supplier arrested from Delhi airport
arms supplier arrested from Delhi airport

By

Published : Jul 19, 2022, 1:15 PM IST

नई दिल्ली:एयरपोर्ट से पकड़ी गई अवैध पिस्तौल के मामले में वांछित चल रहे गुरुग्राम निवासी मंजीत सिंह को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से अवैध पिस्तौल भी मिली है जिसे लेकर स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने फॉरेन पोस्ट के जरिये भी विदेशी पिस्तौल को भारत में भेजा था. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूरे मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा के अनुसार 18 जुलाई की शाम स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम का रहने वाला मनजीत सिंह द्वारका सेक्टर-9 स्थित मेट्रो ब्रिज के पास आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से एक ब्लेंक फायर पिस्तौल बरामद हुई. दिल्ली पुलिस को कुछ दिन पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर इसी प्रकार की पिस्तौल बड़ी संख्या में मिली थी. इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने जगजीत सिंह और जसविंदर कौर को गिरफ्तार किया था.

पूछताछ के दौरान मंजीत का नाम सामने आया था. इस मामले में मंजीत सिंह भी वांछित चल रहा था. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने इन अवैध पिस्तौल की खेप को फॉरेन पोस्ट ऑफिस के जरिए भी भारत में भेजा था. पुलिस टीम ने उसे अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उसे 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस उसके माध्यम से इन हथियारों के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि भारत में वह किन लोगों को यह हथियार सप्लाई कर रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details