नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 29 के 'नोएडा मीडिया क्लब' में सामाजिक संगठन 'भारतीय मानव कल्याण समिति' ने 'रोड सेफ्टी कार्यशाला' का आयोजन किया. इस कार्यशाला में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और कई सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में सहयोगी कंज्यूमर वॉइस संस्था और संयोजक और चैलेंजर्स ग्रुप भी सदस्य रहे. कार्यशाला में लगातार रोड दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर चिंता व्यक्त की गई. वहां मौजूद लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील भी की गई.
'नए MV एक्ट का मकसद सुरक्षा सुनिश्चित करना'
गौतमबुद्ध नगर ARTO अजय मिश्र ने बताया कि लोगों को नए मोटर व्हीकल एक्ट (New MV Act) के तहत जागरूक किया गया. साथ ही यातायात नियमों के अनुपालन की बात कही गई है. कार्यशाला के जरिए लोगों को यह बताने की कोशिश की गई कि नए MV एक्ट आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लागू किया गया है, न कि भारी पेनाल्टी के जरिए सरकार की झोली भरने के लिए.