दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस फैलने का क्या एक कारण इंडस्ट्रियल ऑक्सिजन भी है? एक्सपर्ट से जानिए... - इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन

दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से फैल रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने इंफेक्शन डिजीज एक्सपर्ट (infection disease specialist) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) में एक्शन कमेटी के मेंबर डॉक्टर नरेंद्र सैनी से बात की और ब्लैक फंगस फैलने के पीछे क्या कारण है, ये जानने की कोशिश की.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/30-May-2021/11951737_997_11951737_1622358584441.png
डॉक्टर नरेंद्र सैनी

By

Published : May 30, 2021, 1:03 PM IST

नई दिल्ली:'म्यूकोरमाइकोसिस' (Mucomycosis) के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है, लेकिन एक्सपर्ट अभी भी इस बीमारी के तेजी से फैलने के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं. जहां कई एक्सपर्ट ब्लैक फंगस (Black Fungus) के फैलने की वजह स्टेरॉयड (Steroids) का अधिक इस्तेमाल को बता रहे हैं.

ब्लैक फंगस फैलने के क्या हैं कारण

कई ऑक्सीजन कमी(lack of oxygen) के दौरान इस्तेमाल किए गए इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन(Industrial oxygen) को भी ब्लैक फंगस के फैलने का कारण मान रहे हैं. इसमें कितनी सच्चाई है और आखिरकार ब्लैक फंगस फैलने के क्या कुछ कारण हो सकते हैं.

इसको लेकर ईटीवी भारत ने इंफेक्शन डिजीज एक्सपर्ट(infection disease specialist) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) में एक्शन कमेटी के मेंबर डॉक्टर नरेंद्र सैनी से बात की.

ऑक्सीजन के लिए पानी का साफ होना आवश्यक

डॉक्टर सैनी ने बताया कि ब्लैक फंगस जैसी बीमारी फैलने के कई कारण हो सकते हैं. यह एक जांच का विषय है, लेकिन जो मामले लगातार सामने आए हैं. उनके मुताबिक यह देखा गया कि जिन लोगों में डायबिटीज(Diabetes), दिल से जुड़ी बीमारियां हैं. उन लोगों को जब वायरस(virus) से बचाव के लिए कुछ दवाइयां दी गई.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार का फैसला: अब कोरोना टेस्ट के साथ होगी ऑक्सीजन लेवल की जांच

जिसमें स्टेरॉइड की मात्रा अधिक होने के कारण को भी ब्लैक फंगस की वजह माना गया है, वही कोरोना से पीड़ित मरीजों में ऑक्सीजन सैचुरेशन(Oxygen saturation) कम होने पर बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी और तब इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को इस्तेमाल में लिया गया.

इसके पीछे का यह भी एक कारण हो सकता है, क्योंकि ऑक्सीजन के लिए जिस पानी का इस्तेमाल हो रहा है हो सकता है वो साफ ना हो, जिससे मरीजों में फंगस इंफेक्शन हुआ हो.

प्योर फॉर्म में होना आवश्यक

डॉक्टर सैनी ने बताया कि जिस ऑक्सीजन(oxygen) का इस्तेमाल इलाज के लिए होता है. उसका प्योर फॉर्म में होना आवश्यक है. जब इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन मरीजों के इस्तेमाल के लिए लाया गया, तो हो सकता है कि उसका पानी उतना साफ ना हो. जिसका मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होना चाहिए या फिर जिन सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन अस्पतालों तक लाया गया हो, वह साफ ना हो.

ये भी पढ़ें:-225 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ हापा से दिल्ली पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

जरूरी है कि जिन ऑक्सीजन सिलेंडर(Oxygen cylinder) में ऑक्सीजन लाया जा रहा है, वह साफ हो. उन्हें धूप में सुखाकर साफ किया गया हो, जिससे की कोई भी इन्फेक्शन(infection) उन सिलेंडर के जरिए मरीज तक ना पहुंच पाए.

सफाई रखना भी आवश्यक

डॉक्टर सैनी ने कहा कि इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का इस्तेमाल अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज में किया गया, लेकिन जो मरीज घर पर रहकर अपना इलाज कर रहे थे, ऑक्सीजन ले रहे थे, उनमें भी ब्लैक फंगस देखा गया.

ऑक्सीजन के लिए जिस पानी का इस्तेमाल मरीज कर रहे थे, वह पानी साफ ना हो, कई समय तक वह उसी पानी का इस्तेमाल होता रहा, उससे ऑक्सीजन लेते रहे. इस वजह से भी ब्लैक फंगस फैला हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-बाजार में ऑक्सीजन किट की हुई किल्लत, मजबूरी का फायदा उठा रहे विक्रेता

वह भी एक कारण हो सकता है. केवल इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को ब्लैक फंगस का कारण नहीं माना जा सकता, हमारे एनवायरनमेंट(environment) में भी फंगस फैलने के कारण हो सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि अपने आसपास सफाई रखें घर पर भी अगर आप आइसोलेट(Isolate) हैं, तो उस कमरे को और अपनी चीजों को साफ रखें.

व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने की आवश्यकता

डॉक्टर नरेंद्र सैनी ने बताया कि ऑक्सीजन की किल्लत के दौरान आपातकालीन स्थिति में इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का इस्तेमाल किया गया. ऑक्सीजन की कमी होने पर जैसे तैसे ऑक्सीजन से लोगों की जान बचाई गई.

ये भी पढ़ें:-कुल 30.86 MT ऑक्सीजन लेकर आज दिल्ली पहुंचेगी तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

ऐसे में जरूरी है कि सरकार इस तरीके की स्थिति के लिए पहले से तैयार रहे. मरीजों के इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो, जिससे कि समय पर सही और साफ इलाज मरीजों को मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details