दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्थान ने लोगों से की G20 को त्यौहार की तरह मनाने की अपील - दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन

दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. इसे लेकर इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्थान के अध्यक्ष ने लोगों से इसे एक त्यौहार के रूप में मानाने की अपील की.

S
S

By

Published : Mar 4, 2023, 5:16 PM IST

इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्थान

नई दिल्ली:जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दिल्ली को खूबसूरत बनाया जा रहा है. इसको लेकर देश भर में कई ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भी शुरू किया जा रहा है, जहां पर कुछ सामाजिक संस्थाएं भी जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर प्रचार-प्रसार कर रही है.

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत मेंG20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का क्षण है. इस मौके पर जगह-जगह स्वच्छता का ध्यान रखा गया है. दीवारों पर सुंदर चित्र अंकित किए जा रहे हैं और जगह-जगह फुलवारी पौधे और अलग-अलग प्रकार के फूल और गमले लगाए जा रहे है. असल में पूरे देश भर में खुशी का माहौल है. ऐसे में इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्थान के सदस्य अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए इसे एक पर्व के रूप में देख रहे हैं. संस्था के सदस्य नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल गोल चक्कर पर हाथों में प्लेकार्ड लेकर खड़े रहे. जिसमें यह संदेश था कि "भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन हमारे लिए गर्व की बात" है और इस पर पूरे देशवासियों को गर्व होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:Delhi Electricity: दिल्ली में बिजली सब्सिडी हो सकती है बंद, बड़ा झटका देने की तैयारी में केजरीवाल सरकार


इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा ने बताया कि हमारे मन में इस बात का ख्याल तब से आया जब 2 दिन पहले ही हरियाणा के गुरुग्राम में कार सवार कुछ लोगों ने जी -20 शिखर सम्मेलन को लेकर लगाए गए गमलों को चुरा लिया था. उसको पूरी मीडिया ने बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया और कहीं ना कहीं हमारे देश की छवि भी खराब हुई. उसे देखकर मेरा मन काफी दुखी हुआ, लेकिन उसके बाद मेरे मन में एक खयाल आया कि क्यों ना हम जी-20 शिखर सम्मेलन को देश में एक पर्व की तरह मनाए. भारत देश के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है, क्यों ना हमें भी इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए और पूरे देश को इसे एक त्यौहार के रूप में मनाना चाहिए.

इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्थान द्वारा लोगों के घरों तक स्टीकर, बैनर भी बांटे जाएंगे. उन्हें बताया जाएगा कि जी-20 शिखर सम्मेलन क्या है. इसके बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को 10 मार्च तक नहीं मिलेगी जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details