नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती के मौके पर इंदिरा प्रियदर्शनी नाम का कार्यक्रम का होगा. दिल्ली महिला कांग्रेस कमेटी राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों में बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम करने जा रही है. इस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी के जीवन काल और मौजूदा स्थिति में महिलाओं द्वारा देश के विकास में योगदान पर चर्चा की जाएगी.
महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
दिल्ली महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर हम राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों में अलग-अलग जगह कार्यक्रम कर रहे हैं. यह कार्यक्रम इंदिरा प्रियदर्शनी के नाम से किए जा रहे हैं. जिसमें हम उन महिलाओं को सम्मानित करेंगे. जो अपने इलाके में बेहतर काम कर रही हैं. उन्होंने खास तौर पर यह कहा इसमें गैर राजनीतिक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.