नई दिल्लीः भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोदी सरकार के खिलाफ मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए बैरिकेडिंग कर रखी थी. श्रीनिवास ने बैरिकेड को क्रॉस किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
एक तरफ संसद सत्र के दौरान सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर केंद्र सरकार से अडानी मामले को लेकर जेसीपी की मांग उठा रही हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने मंगलवार को दिल्ली के राजभवन का घेराव किया. श्रीनिवास के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. इस दौरान श्रीनिवास सहित कार्यकर्ताओं ने मोदी अडानी भाई-भाई के नारे लगाते हुए पोस्टर बैनर लहरा रहे थे.
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया था. पुलिस बैरिकेडिंग को फांदकर श्रीनिवास राजभवन की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश कर ही रहे थे कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस दौरान श्रीनिवास ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली पुलिस पार्टी विशेष की कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है.