दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संकल्प, सद्भावना और दूरदर्शिता के नाम थे स्वर्गीय राजीव गांधी- श्रीनिवास बी.वी - delhi latest news

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के मौके पर दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस ने कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें विभिन्न नेताओं ने युवा कांग्रेस नेताओं को संबोधित किया और राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.

Indian Youth Congress organized program
Indian Youth Congress organized program

By

Published : Aug 20, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी मेंभारतीय युवा कांग्रेस ने रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर 'एक शाम राजीव के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यकर्मों व संगीत के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई.

कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और समाज के प्रतिष्ठित कवि पहुंचे और वहां उपस्थित युवा कांग्रेस नेताओं को संबोधित किया, इस दौरान ऑल इंडिया कांग्रस कमेटी (एआईसीसी) मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, एआईसीसी सचिव श्रीमती अमृता धवन, राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा, व्यंगकार राहिल खान, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. चयनिका उनियाल जी आदि ने उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व देश के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी भारत के लाल थे. अपने दृढ़ इरादों से उन्होंने भारत मां का मान बढ़ाया. वे देश के विकास, प्रगति, एकता और अखंडता में जिंदा रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के वास्तुकार थे, जिन्होंने भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया. उनकी दूरदर्शिता का फायदा फायदा देश आज भी उठा रहा है, जिसने भारत को मजबूत और आधुनिक राष्ट्रों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- देश की तरक्की में वैश्य समाज का अहम योगदान

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी हम सब के साथ हैं. उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया. उन्हें डिजिटल इंडिया का आर्किटेक्ट और सूचना तकनीक व दूरसंचार क्रांति का जनक कहा जाता है. उनकी पहल पर भारतीय दूरसंचार नेटवर्क की स्थापना हुई, जिससे शहर से लेकर गांवों तक दूरसंचार का जाल बिछना शुरू हुआ. उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कई राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-खिलौना इंडिया टॉयज एंड गेम्स फेयर 2023 का समापन, सस्टेनेबल खिलौने बने प्रमुख आकर्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details