नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने संगठन के महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम "Super Shakti SHE" के संबंध में महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन बेंगलुरु में "Super Shakti SHE" कार्यक्रम की शुरुआत की थी. कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के मुख्य कार्यक्रमों में से एक है.
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर और विधानसभा स्तर पर महिला सशक्तिकरण की झलकियां दिखाई पड़ेगी. हर स्तर पर महिलाएं युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने हक और हिस्सेदारी के लिए ध्वजारोहण करेंगी. इसी क्रम में दिल्ली में 15 अगस्त को प्रदेश स्तर पर, हर जिला स्तर पर और हर विधानसभा स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए देशभर की महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमें उनकी मदद कर सशक्त कर सके. इसके साथ-साथ भारतीय युवा कांग्रेस 14 अगस्त को इंदिरा फेलोशिप की भी शुरुआत कर रही है, जिसके तहत राजनीति की क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को मदद की जा सके.