नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने सोमवार को जंतर-मंतर पर "अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम" की मांग के तहत एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया. राजस्थान में पारित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की तर्ज पर दिल्ली में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने और पारित करने की मांग कैंडल मार्च के जरिये की गई है.
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली के द्वारका में एक अधिवक्ता भाई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. यह हादसा बताता है कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम, समय की आवश्यकता है. यह बहुत लंबे समय से चली आ रही मांग है और वास्तव में सरकार को इस पर बहुत पहले विचार करना चाहिए था और कानून बनाना चाहिए था. अदालत के अधिकारी होने के नाते अधिवक्ता न्याय वितरण प्रणाली का एक अनिवार्य हिस्सा हैं और बार और बेंच साथ-साथ चलते हैं.