नई दिल्ली:भारतीय रेलवे का दावा है कि 24 घंटे के अंतराल में दिल्ली को करीब 450 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन दी गई है. आंकड़े में वह दो गाड़ियां भी शामिल हैं जो बुधवार सुबह तड़के दिल्ली कैंट स्टेशन पहुंचने वाली हैं. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के लिए और ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की प्लानिंग भी चल रही है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट में मैक्स अस्पताल ने कहा कि कस्टम क्लीयरेंस में फंसे हैं 3 हजार कंसेंट्रेटर
बुधवार को ऑक्सीजन की दो गाड़ियां पहुंचेंगी दिल्ली
हापा से गुड़गांव पहुंची 85 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को भी दिल्ली के लिए ही भेजा गया है. आज सुबह दुर्गापुर से ओखला तक 120 मीट्रिक टन की एक्सप्रेस ट्रेन आई है. वहीं बुधवार सुबह दो बजे मुंद्रा से तुगलकाबाद तक 140 मीट्रिक टन के साथ एक गाड़ी तो वहीं हापा से दिल्ली कैंट 103.6 मीट्रिक टन के साथ एक और गाड़ी सुबह तीन बजे पहुंचेगी.