दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ATM कार्ड से भी ले पाएंगे वेंडिंग मशीन से रेलवे टिकट, भीड़ से मिलेगी निजात

रेलवे स्टेशन पर बहुत जल्दी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में क्रेडिट या डेबिट कार्ड से टिकट खरीदने की सुविधा दी जाएगी. जल्द ही टिकट काउंटर से लंबी-लंबी लाइनों की समस्या निजात मिलेगी.

ATM कार्ड से भी ले पाएंगे वेंडिंग मशीन से रेलवे टिकट etv bharat

By

Published : Jul 30, 2019, 11:36 PM IST

नई दिल्ली: टिकट काउंटरों पर लंबी-लंबी लाइनों की समस्या को खत्म करने की दिशा में रेलवे एक और कदम उठाने जा रही है. रेलवे स्टेशन पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में बहुत जल्दी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से टिकट खरीदने की सुविधा दी जाएगी.

दोबारा किया जाएगा शुरू
टेस्टिंग खत्म हो जाने के बाद बाद जल्द ही इसे लागू किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों को कैशलेस बनाने की दिशा में ही स्मार्ट कार्ड योजना लाई गई थी.
इन्हीं मशीनों में शुरुआत में कार्ड पेमेंट की सुविधा भी दी गई थी. लेकिन वो सफल नहीं हो पाई थी. अधिकारियों का कहना है कि अबकी बार पूरी जांच पड़ताल करके इस सुविधा को शुरू किया जाएगा. जिससे रेल यात्रियों को बहुत फायदा होगा.

मशीनों से टिकट खरीदेंगे यात्री
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर काउंटर के साथ-साथ स्मार्ट कार्ड बेस्ड टिकट वेंडिंग मशीन लगी हुई है. बड़े-बड़े स्टेशनों पर यहां मशीनों के साथ ही फैसिलिटेटर की नियुक्ति भी की गई है. जो यात्रियों को टिकट खरीदने में मदद करते हैं.


अमूमन देखा गया है कि स्मार्ट कार्ड लेकर टिकट खरीदने वालों की संख्या कम है और इसी के चलते काउंटरों पर भीड़ रहती है. अधिकारियों का मानना है कि अगर कार्ड से टिकट खरीदने की सुविधा दी जाएगी तो यात्री समय बचाने के लिए इन मशीनों से टिकट खरीदेंगे.

रेलवे के इस कदम की हो रही सराहना
ऐसे में रेलवे ने तय किया है कि वेंडिंग मशीन पर भी पीओएस सुविधा दी जाए ताकि यात्री क्रेडिट व डेबिट कार्ड की मदद से भी टिकट खरीद सकें. सुविधा देने के लिहाज से रेलवे के इस कदम की सराहना हो रही है लेकिन दूसरी तरफ जानकार इसमें फ्रॉड की संभावनाओं को भी एक बड़ा रोड़ा मान रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details