नई दिल्ली: कोरोना के कारण लोगों को घर बैठकर काम करने की सलाह दी जा रही है. एक तरफ जहां निजी कंपनियां इसे बहुत आसानी से अपना पा रही हैं तो वहीं कई सरकारी विभाग अब तक इससे जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. इसी जद्दोजहद के बीच भारतीय रेल ने वर्क फ्रॉम होम को लांग टर्म के लिए अपनाने की प्लानिंग की है. इसके लिए सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के एक सॉफ्टवेयर का 6 महीने ट्रायल भी करेगी.
रेलवे कर रही वर्क फ्रॉम होम की लांग टर्म प्लानिंग 14 दिसंबर तक रहेगा ट्रायल
दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और स्टाफ को संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे माइक्रोसॉफ्ट के टीम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगी. रेलवे बोर्ड ने इसे अलग-अलग जोनों में इस्तेमाल करने की इजाजत दी है. 14 दिसंबर तक इसका ट्रायल किया जाएगा.
क्या करेगा काम?
इस सॉफ्टवेयर को माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने खास रेलवे के लिए तैयार किया है. इससे रेलवे अधिकारी और कर्मचारी ग्रुप में ऑडियो-वीडियो पर मीटिंग फाइल आदान-प्रदान कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर प्रेजेंटेशन आदि काम कर सकते हैं. हर मंडल में एक डोमेन और सब डोमेन होंगे. ऑफिशल ईमेल आईडी से कनेक्ट कर इससे सभी स्टाफ एक साथ वर्चुअली कनेक्ट हो पाएंगे.
15 हजार कर्मचारी एक साथ कर सकते काम
इस सॉफ्टवेयर की खास बात ये है कि इसके जरिए 15 हजार कर्मचारी एक साथ काम कर सकते हैं. फील्ड के महत्वपूर्ण पदों से अलग इसकी मदद से तमाम आला अधिकारी बिना किसी परेशानी के आपस में जुड़ पाएंगे. अगर ट्रायल सफल रहा तो रेलवे इसे अपना लेगी.