नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो सकेगा. दिल्ली के आनंद विहार से अयोध्या के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाना था. अब इस ट्रेन का संचालन 22 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है. लखनऊ मंडल में रेलवे ट्रैक का कार्य चल रहा है. ऐसे में वंदे भारत का संचालन निरस्त किया गया है. वहीं, अन्य कई ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव किया गया है. वाराणसी और नई दिल्ली के बीच एक वंदे भारत का संचालन 13 जनवरी को निरस्त किया गया है.
बता दें कि अयोध्या से दिल्ली के आनंद विहार तक वंदे भारत ट्रेन को 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. छह जनवरी से यह ट्रेन नियमित रूप चलनी थी, लेकिन अयोध्या के पास कई रूट पर रेल की पटरी के दोहरीकरण के कार्य के चलते 15 जनवरी तक के लिए वंदे भारत को निरस्त किया गया था. अब इस ट्रेन को 22 जनवरी तक के लिए निरस्त कर दिया गया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, लखनऊ मंडल में रेल के दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस काम के चलते अयोध्या और आनंदविहार के बीच ट्रेन नंबर 22425 और 22426 वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 22 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन 23 जनवरी से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. लोग टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. ट्रेन नंबर 22426 से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी. 11.05 बजे कानपुर पहुंचेगी, दोहर 12.30 बजे लखनऊ और दोपहर 2.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या से दोपहर 3.20 बजे आनंद विहार के लिए चलेगी और लखनऊ- कानपुर के रास्ते रात 11.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.