नई दिल्ली:रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है. बाजार रंग बिरंगी राखियों से गुलजार हो गया है. लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. इस बीच दिल्ली में संचालित होने वाले बाजार एसोसिएशन के बीच टेंशन पैदा हो गई है. टेंशन यह है कि कुछ बाजार में 30 अगस्त को छुट्टी का ऐलान किया गया है. क्योंकि सरकारी छुट्टी 30 अगस्त को है. अधिकतर व्यापारी वर्ग का यह कहना है कि भद्रा लगने से लोग 31 अगस्त को रक्षा बंधन मनाएंगे. इसलिए 30 अगस्त को छुट्टी रखनी चाहिए.
इस संबंध में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (दिल्ली प्रदेश ) द्वारा एक ऑनलाइन मीटिंग की गई. इसमें दिल्ली से जुड़े बाजार व्यापारी शामिल हुए. सभी ने एक एक करके अपने विचार रखे. करीब दो घंटे तक चली मीटिंग में सभी के विचार एकमत नहीं थे. एक व्यापारी ने कहा कि गौरी शंकर मंदिर ने 30 अगस्त को छुट्टी का ऐलान किया है तो हमें 30 को करना चाहिए. किसी ने कहा कि बिरला मंदिर ने 31 अगस्त को छुट्टी का ऐलान किया है तो हमें 31 को बंद रखना चाहिए. कुछ व्यापारी यह कहते हुए दिखे कि बाजार एसोसिएशन पर छोड़ दिया जाए कि वह अपने अनुसार, बाजार खोल सकते हैं और बंद कर सकते हैं.
व्यापार वर्ग की ओर से हेमंत गुप्ता ने कहा कि रक्षाबंधन की छुट्टी 31 अगस्त को और जनष्टमी की छुट्टी 7 सितंबर को रखी जाए. हेमंत ने इस फैसले को आखरी घोषित करने के लिए सभी से व्हाट्सएप पर इसकी स्वीकृति मांगी है. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित मीटिंग में जी 20 को लेकर भी चर्चा हुई. इसको लेकर सभी ने कहा कि जी 20 को लेकर जगह-जगह प्रतिबंध रहेगा. यातायात आवाजाही में भी काफी दिक्कत होगी. कर्मचारी नहीं आ पाएंगे. हालांकि, 8 से 10 सितंबर तक पुरानी दिल्ली सदर बाजार के मार्केट बंद नहीं रहेंगे. व्यापारी वर्ग ने कहा की भले ही हमारा व्यापार न हो, लेकिन हम बाजार खोलेंगे. आगे सरकार का जो जी 20 को लेकर आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा.