नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में भारतीय मूल की अमेरिकी महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में नई दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला के अनुसार, महिला ने एक प्राइवेट कंपनी के CEO पर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देवेश कुमार महला के अनुसार, इस मामले में भारतीय मूल की अमेरिकन महिला ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि साल भर पहले दिल्ली के फाइव स्टार होटल में उनके साथ एक प्राइवेट कंपनी के सीईओ ने रेप किया है. फिलहाल पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवाया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है. महिला की उम्र 42 साल है. महिला CEO के संपर्क में कैसे आई? इसकी भी पुलिस जांच कर रही है.