नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिवसीय वार्षिक फुटवियर मेले की शुरुआत शुक्रवार से हो गई. कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन फुटवियर इंडस्ट्रीज ने प्रगति मैदान में अपने वार्षिक फुटवियर फेयर, इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर 2023 के सातवें संस्करण की शुरुआत की. समापन रविवार को होगा. आईआईएफएफ 2023 एक वार्षिक मेला है, जिसका उद्देश्य भारत के फुटवियर की समृद्ध विरासत को सामने लाना और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसकी मौजूदगी को बढ़ाना है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रम मंत्री नारायण राणे ने इसका उद्धाटन किया.
तीन दिवसीय मेले में कई ब्रांड ले रहे हिस्साःइन तीन दिनों के दौरान अलग-अलग कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाएगी. इंडस्ट्री के लिए सेमिनार का आयोजन होगा. इसके अलावा फैशन शो भी होगा. मेले में प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करने वाली विभिन्न कंपनियां हिस्सा लेंगी. मेला फुटवियर सेक्टर में नए बिजनेस कनेक्शंस बनाने और नए-नए ट्रेंड्स की खोज करने वाला असाधारण प्लेटफॉर्म के रूप में जाना जाता है.
इस साल मेला में एक्शन फुटवियर, रिलैक्सो फुटवियर, वाकारू इंटरनेशनल, वेलकम फुटवियर, वीकेसी फुटवियर, एशियन फुटवियर, रिलायंस फुटवियर, पैरागॉन और दूसरे ब्रैंड शामिल हो रहे हैं. सीआईएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट वी. नौशाद ने कहा कि हम इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर के सातवें संस्करण का उद्घाटन कर बेहद उत्साहित हैं. आईआईएफएफ ने भारतीय निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय विक्रेताओं के बीच मजबूत संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस साल के इवेंट में नए-नए ट्रेंड्स, अत्याधुनिक तकनीकों एवं स्थायी ट्रेंड्स को पेश किया जाएगा.