नई दिल्ली:देश के राजधानी दिल्ली में आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार आत्महत्या के मामले में दिल्ली वर्ष 2021 में देश में पहले नंबर पर थी. 2021 में यहां 2760 आत्महत्या हुई थीं. दूसरे नंबर पर चेन्नई और तीसरे नंबर पर बेंगलुरु रहा है. लोग छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आत्महत्या कर रहे हैं.
लगातार बढ़ रही घटनाएं:सिविल लाइन इलाके में बीते मंगलवार को शहीद भाई बाल मुकुंद सर्वोदय विद्यालय की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सीआर पार्क में सोमवार देर रात होटल में 28 साल के युवक ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है की युवक मानसिक तनाव में था. मंगलवार को ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहीद भाई बाल मुकुंद सर्वोदय विद्यालय की बिल्डिंग की छत से 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की, उसका इलाज चल रहा है. मई में दिल्ली मेट्रो के एक सुपरवाइजर ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर चाकू से हमला करने के बाद फांसी लगा ली. वहीं, आनंद विहार में युवक ने फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में 12वीं की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर