दिल्ली

delhi

फिर से बढ़ने लगा दिल्ली-NCR का प्रदूषण, जानिए हर क्षेत्र का AQI

By

Published : Nov 8, 2019, 11:02 AM IST

दिल्ली में रिमझिम बारिश प्रदूषण के स्तर को कम नहीं कर सकी. वायु प्रदूषण घटने की बजाए और बढ़ गया.

दिल्ली-NCR का प्रदूषण

नई दिल्ली: गुरुवार को हुई रिमझिम बारिश भी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम नहीं कर सकी. कल हुई बारिश से अधिकारियों के मन में यह उम्मीद जगी थी कि वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिलेगी. लेकिन वायु प्रदूषण घटने की बजाए और बढ़ गया. आज सुबह 9 बजे दिल्ली के आनंद विहार का एयर इंडेक्स 397 दर्ज किया गया जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिली थी.

दर्ज किया AQI

अधिकारियों का कहना था कि बारिश के कारण हवा में जो प्रदूषण के कण मौजूद हैं, वह जमीन में मिल जाएंगे. जिस कारण वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सकेगा. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM2.5)

  • आनंद विहार- 397
  • अशोक विहार- 376
  • बवाना- 371
  • मथुरा रोड- 362
  • द्वारका सेक्टर 8- 373
  • जहांगीरपुरी- 337
  • नरेला- 331
  • पटपड़गंज- 352
  • सोनिया विहार- 351
  • नॉर्थ कैंपस- 335
  • पंजाबी बाग- 359
  • लोधी रोड- 350

ABOUT THE AUTHOR

...view details