नई दिल्ली:दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी (North Delhi Municipal Corporation)वर्तमान समय में आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है. जिसे देखते हुए निगम ने अपने करों (Taxes) में वृद्धि कर दी थी. इन्हीं करों (Taxes) में से एक कर ट्रेड लाइसेंस (Trade License)का था. जिसकी दर में नॉर्थ एमसीडी ने कई गुणा तक वृद्धि कर दी थी और इसका असर सीधे तौर पर व्यापारियों के ऊपर पड़ रहा था. व्यापारियों ने इस पूरे मामले को लेकर कई बार अपना विरोध दर्ज कराया था, लेकिन इसे लेकर निगम ने कोई फैसला नहीं लिया.
आज नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन के साथ चांदनी चौक की अलग-अलग व्यापारी संगठनों के अध्यक्षों ने एक बैठक की है. जिसमें ट्रेड लाइसेंस की बढ़ी हुई फीस का मुद्दा उठाया गया. बता दें कि, बैठक में चांदनी चौक मेन मार्केट के अध्यक्ष संजय भार्गव, भागीरथ पैलेस मार्केट के अध्यक्ष भारत आहूजा, केमिकल मार्केट के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और अन्य व्यापारी मौजूद थे.