दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में शाम होते ही छाई धुंध की चादर, एक्यूआई बढ़ने से सांस लेना हुआ दूभर - air quality index

Increase in AQI in Delhi: दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में शुक्रवार शाम बढ़त दर्ज की गई. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Increase in AQI in Delhi
Increase in AQI in Delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2023, 10:40 PM IST

शाम होते ही एक्यूआई में हुई बढ़त

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. करीब एक माह बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक बार फिर 400 से अधिक, यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. शुक्रवार शाम सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 418 दर्ज किया गया.

इस दौरान एक राहगीर राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. अब मास्क की जरूरत एक बार फिर महसूस होने लगी है. उन्हें कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण को कम करने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए. सीएम केजरीवाल केवल आरोप लगाने की राजनीति करते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ Grap-3, जानें क्या हुआ बंद और किसे मिली छूट

वहीं ऑटो चालक नरेश कुमार ने बताया कि प्रदूषण के कार लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं. इसके चलते उन्हें सवारियां कम मिलती हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि दिल्ली में आज एक्यूआई अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया. इसके चलते ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. इससे पहले एक्यूआई 400 से नीचे दर्ज किया जा रहा था, जिसके चलते ग्रैप-3 की पाबंदियों को हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण से बचाव के लिए एम्स के डॉक्टरों ने दिए जरूरी सुझाव, जानें कैसे रख सकते हैं खुद को सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details