दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी का निर्देश- ठंड में रेल पटरियों की गश्त बढ़ायें - कोहरे के मौसम के दौरान पटरियों के रखरखाव

कोहरे को लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने सुरक्षा और संरक्षा को लेकर कर्मचारियों को कई निर्देश दिए हैं. जिससे हादसे न हो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 11:51 AM IST

नई दिल्ली:सर्दियों के मौसम में घने कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी के कारण रेलवे बुरी तरह से प्रभावित होता है. एक दिसंबर से 29 फरवरी तक के लिए विभिन्न रूटों पर चलने वाली 100 से अधिक ट्रेनों का संचालन कोहरे के पूर्वानुमान के आधार पर रद्द किया जा चुका है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने सुरक्षा और संरक्षा को लेकर कर्मचारियों को कई निर्देश दिए हैं. जिसमें सिग्नलिंग व्यवस्था से लेकर रेल पथों को ठीक रखने, रेल पथों के आसपास पड़े कबाड़ को हटाने समेत अन्य निर्देश दिए गए हैं, जिससे हादसे न हो.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने नई दिल्ली के बड़ौदा हाउस में मंगलवार को उत्तर रेलवे के विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की. सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि इस दौरान जीएम ने जोर देकर कहा कि संरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है और इसके लिए रेलपथों, चलस्टॉक, सिग्नल और बिजली की ओवरहैड तारों का रखरखाव शीर्ष स्तर पर किया जाये. उन्होंने आने वाले कोहरे के मौसम के दौरान पटरियों के रखरखाव मानकों में सुधार, सिग्नल प्रणाली और अन्य सुरक्षा इंतजामों के सुचारू रूप से काम करने के लिए किए जा रहे काम की समीक्षा की.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी का निर्देश

चौधुरी ने अधिकारियों को पटरियों के पास पड़े स्क्रैप को हटाने और ठंड के मौसम में रेलवे पटरियों की गश्त बढ़ाने, रेल के फिश बोल्ट की जांच करने और फ्रैक्चर संभावित स्थानों की पहचान कर किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने के लिए आवश्यक निवारक उपाय करने के निर्देश दिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details