दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली में बढ़ा आई फ्लू का खतरा, AIIMS में हर रोज पहुंच रहे सैकड़ों मरीज, जानें लक्षण और बचाव के उपाय - increase in number of patient

दिल्ली में बारिश के साथ ही आई फ्लू का खतरा लगातार बढ़ रहा है. आंखों के अस्पतालों में इन दिनों आई फ्लू के मरीज काफी बढ़ गए हैं. हालांकि, हर साल ये बीमारी बरसात के मौसम में फैलती है लेकिन इस बार अपेक्षा से अधिक तेजी से फैसी है. डॉक्टर के अनुसार किसी बच्चे में आई फ्लू के लक्षण पाए जाने पर कम से कम तीन दिनों तक स्कूल नहीं भेजना चाहिए.

aiims
aiims

By

Published : Jul 26, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 4:30 PM IST

बचाव के उपाय बताते डॉ राजेंद्र प्रसाद आईपी सेंटर के चीफ

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश और बाढ़ के बाद आई फ्लू का खतरा बढ़ रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल आई फ्लू के मामलों में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. आई फ्लू से केवल बड़े ही नहीं, छोटे बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं. यह बीमारी स्कूलों से बच्चों के बीच फैल रही है. इसकी मुख्य वजह इन्फेक्शन है. आंखों के अस्पतालों में इन दिनों आई फ्लू के मरीज काफी बढ़ गए हैं. हालांकि, हर साल यह बीमारी बरसात के मौसम में फैलती है, लेकिन इस बार अनुमान से अधिक तेजी से फैल रही है.

etv gfx

क्या है बीमारी से बचने के उपायःएम्स के डॉ राजेंद्र प्रसाद आईपी सेंटर के चीफ डॉ जीवन सिंह तेतियाल ने आई फ्लू के तेजी से फैलने के कारण और इससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताया. डॉ तेतियाल के अनुसार यह बीमारी ज्यादातर भीड़ वाले इलाकों से फैलती है. बच्चों के स्कूल से यह घर आती है. किसी बच्चे में आई फ्लू के लक्षण पाए जाने पर कम से कम तीन दिनों तक स्कूल नहीं भेजना चाहिए. आंखों को ठंडे पानी से धोएं और नार्मल आई ड्रॉप को आंखों में डालें. आंखों में खुजली होने पर नहीं मसले. तीन दिनों तक इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. उसके बाद बच्चे स्कूल जा सकते हैं. अगर तीन दिन बाद भी आंखों में जलन है या पानी निकल रहा है, तब आगे इन्फेक्शन होने का खतरा नहीं रहता. डॉ तेतियाल ने कहा कि अगर दिक्कत इससे ज्यादा है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

etv gfx

ये भी पढ़ें:Cancer Cases in Delhi: तेजी से बढ़े महिलाओं में स्तन और पुरुषों में मुंह के कैंसर के मामले, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

फ्लू के कारणों पर रिसर्चःआईपी सेंटर के चीफ डॉ तेतियाल ने बताया कि एम्स के आरपी सेंटर में आई फ्लू के बढ़ते मामलों पर रिसर्च किया जा रहा है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस वायरस के असर से इस साल इसका इफेक्ट बढ़ रहा है. सभी रिसर्च को दो से तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. तब जाकर इसका सही इलाज हो पाएगा. डॉक्टरों ने इस वक्त आंखों का विशेष ख्याल रखने का सुझाव दिया है.

ये भी पढ़ें:AIIMS Delhi: कैंसर मरीज इलाज से पहले जान लें ये बातें, वरना संतान वृद्धि में हो सकती है परेशानी

Last Updated : Jul 26, 2023, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details