नई दिल्ली:राजधानी में शुक्रवार को भी दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. वहीं घने कोहरे का असर शहर के साथ रेल व हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है. हालांकि ठंड से कोई राहत फिलहाल मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार सुबह सात बजे दिल्ली का तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर में फरीदाबाद में नौ डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में नौ डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में आठ डिग्री सेल्सियस, नोएडा में नौ डिग्री सेल्सियस और ग्रेटर नोएडा में आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का जाफरपुर इलाके में अधिकतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से काफी कम है. वहीं पालम में 11.4 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 90 प्रतिशत तक रहने के साथ हवा की रफ्तार 6 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 362 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 292, गुरुग्राम में 249, गाजियाबाद में 314, ग्रेटर नोएडा में 348 और नोएडा में एक्यूआई 326 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के इलाके की बात करें तो नेहरू नगर में एक्यूआई 409, अलीपुर में 328, शादीपुर में 366, एनएसआईटी द्वारका में 362, आईटीओ में 329, सिरी फोर्ट में 385, मंदिर मार्ग में 371, आरके पुरम में 392, पंजाबी बाग में 388, आया नगर में 302, लोधी रोड में 399, मथुरा मार्ग में 331 और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 364 दर्ज किया गया.