नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा इन दिनों जहरीली होती जा रही है. पंजाब और हरियाणा में जमकर जलाई जा रही पराली और दिवाली के दिन दिल्ली-एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का असर अब देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 430 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. तो वहीं दिल्ली का आनंद विहार आज दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है, जहां का एयर इंडेक्स 464 दर्ज किया गया.
सीपीसीबी के वैज्ञानिकों का दावा
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की संबंध में सीपीसीबी के वैज्ञानिकों ने बताया कि पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के कारण प्रदूषण के कण वहां से यहां पहुंच रहे हैं. जिस कारण हवा प्रदूषित हो रही है.