दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, 450 के पार पहुंचा PM 2.5 - एयर इंडेक्स पहुंचा 450 के पार

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह 9 बजे एयर इंडेक्स 430 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली का आनंद विहार आज दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है, जहां का एयर इंडेक्स 464 दर्ज किया गया.

खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण

By

Published : Oct 30, 2019, 10:28 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा इन दिनों जहरीली होती जा रही है. पंजाब और हरियाणा में जमकर जलाई जा रही पराली और दिवाली के दिन दिल्ली-एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का असर अब देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 430 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. तो वहीं दिल्ली का आनंद विहार आज दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है, जहां का एयर इंडेक्स 464 दर्ज किया गया.

सीपीसीबी के वैज्ञानिकों का दावा
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की संबंध में सीपीसीबी के वैज्ञानिकों ने बताया कि पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के कारण प्रदूषण के कण वहां से यहां पहुंच रहे हैं. जिस कारण हवा प्रदूषित हो रही है.

इसके साथ ही दीवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी के कारण भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण के कण एक ही जगह पर स्थिर हो गए है. जिस कारण आज भी दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की चादर देखने को मिलेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5) :

  • आनंद विहार- 464
  • अशोक विहार- 454
  • बवाना- 453
  • बुराड़ी क्रॉसिंग- 437
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी- 440
  • द्वारका सेक्टर 8- 430
  • आईटीओ- 410
  • जहांगीरपुरी- 447
  • लोधी रोड- 415
  • मंदिर मार्ग- 410
  • मुंडका- 437
  • नेहरू नगर- 434
  • वजीरपुर- 460

ABOUT THE AUTHOR

...view details