दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चिटहेरा भूमि घोटाल: आयकर विभाग ने यशपाल तोमर की जमीन को किया कुर्क - नोएडा में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

आयकर विभाग की टीम ने गौतम बुद्ध नगर के चिटेहरा गांव के भूमाफिया यशपाल तोमर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. विभाग ने गैरकानूनी तरीके से कब्‍जाई गई जमीन पर बोर्ड लगाकर (action against land mafia in Noida) सम्‍पत्ति को बेनामी घोषित करते हुए अंतरिम रूप से कुर्क कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 22, 2022, 10:35 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के चिटेहरा गांव के भूमाफिया यशपाल तोमर पर आयकर विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है. आयकर विभाग की बेनामा सम्‍पत्ति ईकाई ने सोमवार को चिटेहरा गांव पहुंची और यशपाल तोमर द्वारा गैरकानूनी तरीके से कब्‍जाई गई जमीन पर बोर्ड लगाकर सम्‍पत्ति को बेनामी घोषित करते हुए अंतरिम रूप से कुर्क कर लिया. उत्तर प्रदेश के कानपुर से आई आयकर विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संपत्ति कुर्क की प्रक्रिया पूरे गांव में ढोल बजाकर और जमीन पर बोर्ड लगा कर की.

इस कार्रवाई के बाद इस जमीन की खरीद फरोख्‍त पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. इससे पूर्व भी गौतम बुद्ध नगर प्रशान और मेरठ पुलिस द्वारा भूाफिया यशपाल तोमर द्वारा अवैध तरीके से चिटेहरा गांव में कब्‍जाई गई 135 बीघा जमीन को कुर्क किया जा चुका है. कुर्क की गई जमीन की कीमत 100 करोड़ के करीब है. आरोपी यशपाल तोमर पुलिस की गिरफ्त में हैं. यशपाल तोमर के खिलाफ देहरादून, बागपत, दिल्ली और मेरठ में पहले से ही धोखाधड़ी के 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उसके 8 साथियों के खिलाफ भी धोखाधड़ी कर जमीन कब्‍जाने (action against land mafia in Noida) का मामला दर्ज हैं.

चिटहेरा भूमि घोटाला
दरअसल, भूाफिया यशपाल तोमर ने शासन प्रशासन में अपनी बड़ी पैठ की मदद से चिटेहरा गांव की सरकारी जमीन को बड़ी मात्रा में कब्‍जा कर लिया था. इतना ही नहीं इसके लिए उसने सरकारी दस्‍तावेजों में भी हेरफेर की थी. इसके बाद उसने इस जमीन का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत से मुआवजा भी उठा लिया था. इससे सरकार को सैकड़ों करोड़ के राजस्‍व की हानि हुई थी.
Chithera land scam

ये भी पढ़ें:नोएडा पुलिस ने हवाला के लिप्त आरोपियों से 10 घंटे की रिमांड में की पूछताछ


सोमवार को कानपुर से आयकर विभाग की बेनामी सम्‍पत्ति ईकाई की एक टीम चिटेहरा गांव पहुंची और इस जमीन के खाता संख्‍या 596 के खसरा संख्‍या 670 और 671 के 1.1245 रकबे पर बेनामी सम्‍पत्ति का बोर्ड लगा दिया. इस दौरान दादरी कोतवाली से भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details