दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली वालों की आमदनी 14 प्रतिशत बढ़ी, यहां के हर शख्स की सालाना औसत कमाई 4.44 लाख रुपये

Delhi Income: दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी निदेशालय ने स्टैटिस्टिकल हैंडबुक-2023 जारी किया है. इस हैंडबुक के अनुसार वर्ष 2022-23 में दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय 3,89,529 से बढ़कर 4,44,768 हुई है.

दिल्ली के लोगों की आमदनी 14 प्रतिशत बढ़ी
दिल्ली के लोगों की आमदनी 14 प्रतिशत बढ़ी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी निदेशालय ने 'स्टैटिस्टिकल हैंडबुक-2023' जारी किया है. इस हैंडबुक के अनुसार वर्ष 2022-23 में दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय बढ़ी है. जो प्रतिव्यक्ति आय के राष्ट्रीय औसत से 158.1 फीसद अधिक है. प्रतिव्यक्ति आय में इजाफा होने से राजधानी के लोगों का लाइफ स्टाइल बदला है.

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने हैंडबुक के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सार्वजानिक सेवाओं के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए. वर्ष 2022-23 में दिल्ली की प्रतिव्यक्ति आय 3,89,529 रुपये से बढ़कर 4,44,768 रुपये हुई. जबकि देश में औसत प्रतिव्यक्ति आय 1,72,276 रुपये है.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सार्वजानिक परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया, इसका परिणाम रहा कि, वर्ष 2023 में प्रतिदिन 41 लाख से अधिक यात्रियों ने डीटीसी और डीआईएमटीएस की बसों में सफ़र किया. आज दिल्ली की सड़कों पर 7200 से अधिक डीटीसी और डीआईएमटीएस बसें चल रही है, जो पूरी तरह सीएनजी या इलेक्ट्रिक है. हैंडबुक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली देश की इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति का नेतृत्व भी कर रही है. साल 2023 में दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा बढ़कर 1300 हो गया है, जो देश के किसी भी अन्य राज्य से अधिक है.

2023 में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी:दिल्ली में बिजली के क्षेत्र में लगातार मांग बढ़ी है. साल 2023 में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 2.8 लाख बढ़ी है. साल 2023 में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 65.72 लाख से बढ़कर 68.51 लाख हुई है. बावजूद इसके दिल्ली सरकार ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति करते हुए बढ़ी मांग को पूरा किया है. साल 2023 में दिल्ली में बिजली की खपत 859 मिलियन यूनिट (85.9 करोड़) बढ़ी है. दिल्ली में 200 यूनिट खपत तक बिजली का बिल शून्य आता है. यानि दिल्ली सरकार पूरे सालभर के बिलिंग साइकल में 3.41 करोड़ बिजली बिल जीरो आए हैं.

सालभर में एक लाख से अधिक नए वाटर कनेक्शन:स्टैटिस्टिकल हैंडबुक के मुताबिक पानी के क्षेत्र में भी इस साल 1 लाख से अधिक नए उपभोक्ता बढ़े है.
दिल्ली में श्रमिकों का न्यूनतम वेतन भी पूरे देश में सबसे अधिक है. दिल्ली सरकार ने अकुशल श्रमिकों के लिए 17,494, अर्धकुशल श्रमिकों के लिए 19,279 व कुशल श्रमिकों के लिए 21,215 रूपये का न्यूनतम वेतन तय है. नियमित रूप से हर 6 महीने में सरकार श्रमिकों का न्यूनतम वेतन सरकार बढ़ाती भी है.

2023 में बुजुर्ग पेंशन लेने वालों की संख्या:दिल्ली सरकार में बुजुर्गों-बेटियों और विशेष आवश्यकताओं वाले लोगों के लिए योजनाओं का भी फायदा मिला है. वर्ष 2023 में बुजुर्ग पेंशन लेने वालों की संख्या 4.07 रही. वही 1.70 लाख बच्चियों को लाड़ली योजना का फायदा मिला. सरकार ने 1,13,039 विशेष आवश्यकताओं वाले लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की है. इस साल 11,570 लोगों को मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना का लाभ मिला है.

Last Updated : Jan 6, 2024, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details