दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्मी बढ़ने के साथ झुग्गियों में लग रही आग, जानिए क्या बरतनी चाहिए सावधानी - झुग्गियों में आग पर बरतें सावधानी

राजधानी में जिन जगहों पर झुग्गी बनी हुई हैं, वहां गर्मियों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. दमकल निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से अभियान भी चलाया जाता है.

incidents-of-fire-increased-in-slums-in-delhi
झुग्गी

By

Published : Mar 20, 2021, 1:43 PM IST

नई दिल्ली:गर्मी बढ़ने के साथ ही राजधानी में आग लगने की घटनाएं बढ़ चुकी हैं. सबसे अधिक खतरा गर्मियों में झुग्गियों में आग लगने का होता है, जहां एक चिंगारी भी सैकड़ों झुग्गियों को जला देती है. इससे बचाव के लिए उन्हें किस प्रकार की सावधानी बरतनी चाहिए, इस बारे में ईटीवी भारत ने बात की दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग से.

दमकल निदेशक अतुल गर्ग ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों को जागरूक किया

ने बताया कि राजधानी में जिन जगहों पर झुग्गी बनी हुई हैं, वहां गर्मियों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. इन झुग्गियां में छत से लेकर अंदर रखा सामान ज्वलनशील होता है. झुग्गी की छत प्लास्टिक शीट, बांस, घास या टीन शेड की बनी होती है जो तुरंत आग पकड़ती है. गर्मी में तापमान पहले से अधिक होता है. ऐसे में एक मामूली सी चिंगारी भी आग लगाने के लिए काफी होती है. भले ही वह शार्ट-सर्किट से उठी चिंगारी क्यों न हो. ऐसी जगहों पर अगर एक झुग्गी में भी आग लगी तो वह कुछ ही मिनटों में आसपास की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लेती हैं. यही वजह है कि गर्मी के समय में झुग्गियों में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.


आग लगने पर बचानी चाहिए अपनी जान


दमकल निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि झुग्गियों में आग लगने की घटनाओं में कई बार लोगों की जान चली जाती है. इसकी वजह है कि लोग आग लगने पर अपनी झुग्गी में रखा सामान निकालने में जुट जाते हैं. यहां सभी सामान आसपास में रखे होते हैं. इसलिए यह आग मिनटों में पूरी झुग्गी को चपेट में ले लेती है और सामान निकाल रहा शख्स अंदर ही फंस जाता है. उन्होंने झुग्गी में रहने वाले लोगों से अपील की है कि अगर आग लगी हो तो सामान निकालने में अपना समय व्यर्थ न करें. झुग्गी में आग लगी हो तो सबसे पहले अपनी व परिवार के सदस्यों की जान बचाएं. आग लगी हुई झुग्गी में सामान निकालने के लिए घुसना खतरनाक होता है.


झुग्गियों में चलता है जागरूकता अभियान


दमकल निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से अभियान भी चलाया जाता है. इसमें दमकल विभाग की टीम भी शामिल होती है. इसके तहत झुग्गियों में जाकर वहां लोगों को बताया जाता है कि आग लगने के प्रमुख कारण क्या होते हैं. उन्हें किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए. उनका मानना है कि अगर लोग इन सुझावों का ध्यान रखें तो आग लगने की घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी.

बचाव के लिए बरतें सावधानियां


झुग्गियों में लगी आग की घटनाएं

  • 18 मार्च 2021- वसंत कुंज इलाके की झुग्गियों में लगी आग. 14 झुग्गियां जली, तीन लोग हुए घायल
  • 7 फरवरी 2021- ओखला स्थित संजय कालोनी में लगी आग, 40 झुग्गियां जलकर खाक
  • 26 मई 2020- तुगलकाबाद की झुग्गी बस्ती में लगी भयंकर आग, 500 से ज्यादा झुग्गियां जली
  • 23 मई 2020- कीर्ति नगर इलाके की टिम्बर मार्किट में लगी आग, 200 से ज्यादा झुग्गियां जली
  • 14 फरवरी 2019- करोल बाग में आग लगने से 200 झुग्गियां जलकर खाक, 500 से ज्यादा लोग हुए बेघर

ये भी पढ़ें:-70 जिलों में 150 गुना बढ़ा कोरोना, स्वास्थ्य राज्यमंत्री बोले- राज्य सरकारें लेंगी पाबंदी संबंधी फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details