नई दिल्ली: यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई हैवानियत पर पीड़ित परिवार से मिलने गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकने को लेकर आम आदमी पार्टी ने इसे निंदनीय और बेहद शर्मनाक बताया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि न्याय की आवाज़ के लिए हम कहीं भी जा सकते हैं, हाथरस क्या उससे आगे भी जाना पड़े तो हम तैयार हैं.
संजय सिंह के ऊपर स्याही फेंकने की घटना की घटना बेहद शर्मनाक: महेंद्र गोयल
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ हाथरस में स्याही फेंकने की घटना को आम आदमी पार्टी ने बेहद शर्मनाक बताया है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने इसे निंदनीय बताते हुए कहा कि हमारी लड़ाई न्याय के लिए है, जो आखिरी सांस तक जारी रहेगी.
दिल्ली के रिठाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल से तो उन्होंने बताया कि यह घटना पूर्णता निंदनीय है. रिठाला विधानसभा से विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि हमारी लड़ाई न्याय के लिए है, और न्याय के लिए हमे जहां तक जाना पड़े हम जाने को तैयार हैं.
बहरहाल हाथरस में सांसद संजय सिंह के साथ हुई घटना ने एक बात तो साफ कर दिया है कि अब इस मामले में राजनीति भी तेज होती जा रही है. लिहाजा अब देखना यह होगा कि हाथरस पीड़िता के लिए इंसाफ की यह लड़ाई और कहां तक जाएगी.