नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली की सड़कों पर साल 2020 में झपटमारों ने जमकर वारदातों को अंजाम दिया. आंकड़े बताते हैं कि रोजाना 20 से ज्यादा झपटमारी की वारदातें विभिन्न थानों के क्षेत्र में हुई हैं. अपराध की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पांच साल बाद इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
साल 2019 में जहां 15 अक्टूबर तक 5011 झपटमारी की घटनाएं हुई थीं तो वहीं साल 2020 में 15 अक्टूबर तक 5928 वारदातें हो चुकी हैं. राजधानी में झटपटमारी की वारदातें ज्यादातर युवाओं द्वारा अंजाम दी जाती हैं. बदमाश स्कूटी या बाइक पर सवार होकर झपटमारी की वारदात करते हैं.
महिलाओं के गले से चेन/मंगलसूत्र तोड़ना हो या मोबाइल की झपटमारी, बदमाश पलक झपकते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस इस तरीके से वारदात करने वाले कई गैंग पकड़ती भी है, लेकिन इसके बावजूद इस साल झपटमारी के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. खुद पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव भी सभी जिला डीसीपी को इस पर काबू पाने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दे चुके हैं.
20 फीसदी बढ़ गई झपटमारी
झपटमारी की वारदातों को लेकर दिल्ली पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि महज 15 अक्टूबर तक झपटमारी की वारदातों में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. वृद्धि का यह आंकड़ा और भी बड़ा हो सकता था. अगर राजधानी में लॉकडाउन नहीं लगा होता.