दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के मद्देनजर कनॉट प्लेस के चप्पे चप्पे पर दिल्ली पुलिस की नजर - Connaught Place

नए साल के जश्न के मद्देनजर कनॉट प्लेस के चप्पे चप्पे पर दिल्ली पुलिस की नजर है. यहां पुलिस, अर्ध सैनिक बलों के जवान व महिला पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

आम आदमी पार्टी का पोस्टर
आम आदमी पार्टी का पोस्टर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2023, 9:47 PM IST

नई दिल्ली: नए साल के जश्न को लेकर देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. यहां होटल, रेस्टोरेंट्स के साथ कई जगहों पर नए साल के स्वागत के लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. नए साल के जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही है. दिल्ली के सबसे मुख्य इलाकों में से एक कनॉट प्लेस में दिल्ली पुलिस की टीम में देर शाम पेट्रोलिंग की.

ये भी पढ़ें:नए साल के स्वागत के लिए तैयार दिल्ली का कनॉट प्लेस, जानें कैसी है तैयारियां

बता दें आम तौर पर इस इलाके में काफी भीड़ देखी जाती है. पुलिस ने यहां शाम 7:30 बजे के बाद कनॉट प्लेस इलाके में निजी वाहनों पर रोक लगा दी है. दिल्ली पुलिस के द्वारा इसका अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. इसके साथ ही राजीव चौक मेट्रो पर रात 9 बजे के बाद किसी भी को भी बाहर निकालने की अनुमति नहीं होगी.

देश का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस इलाके में शाम 7 बजे से ही दिल्ली पुलिस, अर्ध सैनिक बलों के जवान व महिला पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां हर पांच और 10 मिनट के अंतराल पर दिल्ली पुलिस की अलग-अलग गाड़ियां पेट्रोलिंग करती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि 31 दिसंबर, 2022 की रात कंझावला कांड हुआ था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे.

इस बार दिल्ली पुलिस की तरफ से ढाई सौ से अधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा 10,000 से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान और अर्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही तमाम इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. कनॉट प्लेस इलाके में जिन लोगों के पास पास होगा उन्हें ही एंट्री दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:नए साल और गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस का मॉक ड्रिल, दिखाई अपनी ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details