दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Increasing cases of dengue in Delhi: एलजी ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व सिविक एजेंसियों को दिए कदम उठाने के निर्देश - Strict steps to stop breeding of mosquitoes

एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व सिविक एजेंसियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद सहित सभी सिविक एजेंसियों को मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. एलजी ने एक्स पर लिखकर यह जानकारी साझा की है. एलजी ने लिखा है कि तापमान में गिरावट के बावजूद दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामले और संबद्ध अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का भर्ती होना
चिंताजनक है.

युद्ध स्तर पर उचित स्वच्छता और मच्छरों के प्रजनन को कम करने के लिए मुख्य सचिव नरेश कुमार, एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव, निगमायुक्त ज्ञानेश भारती और सचिव स्वास्थ्य दिल्ली सरकार से बात की. साथ ही उनसे डिस्पेंसरी और अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने को भी कहा.

ये भी पढ़ें: डेंगू से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किया फ़ॉगिंग अभियान, MCD ने 64 थानों के अफसरों को भेजा नोटिस

डेंगू के मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की बात करें तो दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक में रविवार तक डेंगू के 21 मरीज, 18 संदिग्ध मरीज और एक मलेरिया का मरीज भर्ती था. इसी तरह निगम के अस्पताल स्वामी दयानंद, हिंदू राव, बाबा बालक राम सहित अन्य अस्पताल में भी डेंगू के 30 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.

स्वामी दयानंद हॉस्पिटल की पूर्व चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रजनी खेड़वाल ने बताया कि बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज ओपीडी में भी पहुंच रहे हैं, जिनकी हालत स्थिर होने के कारण उनको भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. वह घर पर ही दवा खाकर ठीक हो रहे हैं. वहीं, कुछ गंभीर मरीज जिनमें प्लेटलेट्स एक लाख से नीचे पहुंच रही है या जिनको गंभीर संक्रमण हो गया है उनको ही भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है.

बता दें कि दिल्ली में इस साल जुलाई में आई बाढ़ के कारण पानी भरने से मच्छर अधिक पैदा हुए हैं, जिनकी वजह से इस बार डेंगू के मरीजों का आंकड़ा दिल्ली में पिछले साल की तुलना में कई गुना बढ़ गया है. ऊपर से दिल्ली नगर निगम द्वारा भी डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों की साप्ताहिक रिपोर्ट जारी नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों के सही आंकड़े भी सामने नहीं आ पा रहे हैं, जो चिंताजनक है.

अगस्त के पहले सप्ताह के बाद से डेंगू की कोई भी रिपोर्ट नगर निगम ने सार्वजनिक नहीं की है. सितंबर माह में निगम सदन की बैठक में दी गई डेंगू के मामलों की जानकारी के अनुसार दिल्ली में सितंबर माह तक 3000 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ चुके थे, जो पिछले कई सालों की तुलना में एक बड़ा आंकड़ा है.

डेंगू होने पर क्या करें

  • डॉक्टर को दिखाने में देर ना करें.
  • कोई एंटीबायोटिक दवा ना लें.
  • एस्प्रिन, आईब्रूप्रोफेन और ब्रूफेन जैसी टेबलेट ना लें.
  • पानी पीने में कमी ना करें. अधिक पानी, तरल, पदार्थ का जूस आदि पिएं.

डेंगू के लक्षण

  • डेंगू मच्छर के काटने के चार से 10 दिन बाद लक्षण दिखाई देते हैं.
  • डेंगू में तेज बुखार (98 से 105 फारेनहाइट तक) हो सकता है.
  • आंखों में तेज दर्द जोड़ो में, हड्डी और मांसपेशियों में तेज दर्द होता है.
  • शरीर पर दाने निकलना, उल्टी होना, खून और पानी की कमी होना.

ये भी पढ़ें: Dengue in Delhi: दिल्ली एनसीआर में तेजी से फैल रहा डेंगू, एमसीडी ने जारी किए आंकड़े; जानें बचाव के उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details