नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव, दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद सहित सभी सिविक एजेंसियों को मच्छरों की ब्रीडिंग को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. एलजी ने एक्स पर लिखकर यह जानकारी साझा की है. एलजी ने लिखा है कि तापमान में गिरावट के बावजूद दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामले और संबद्ध अस्पतालों में डेंगू के मरीजों का भर्ती होना
चिंताजनक है.
युद्ध स्तर पर उचित स्वच्छता और मच्छरों के प्रजनन को कम करने के लिए मुख्य सचिव नरेश कुमार, एनडीएमसी अध्यक्ष अमित यादव, निगमायुक्त ज्ञानेश भारती और सचिव स्वास्थ्य दिल्ली सरकार से बात की. साथ ही उनसे डिस्पेंसरी और अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने को भी कहा.
ये भी पढ़ें: डेंगू से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किया फ़ॉगिंग अभियान, MCD ने 64 थानों के अफसरों को भेजा नोटिस
डेंगू के मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की बात करें तो दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक में रविवार तक डेंगू के 21 मरीज, 18 संदिग्ध मरीज और एक मलेरिया का मरीज भर्ती था. इसी तरह निगम के अस्पताल स्वामी दयानंद, हिंदू राव, बाबा बालक राम सहित अन्य अस्पताल में भी डेंगू के 30 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.
स्वामी दयानंद हॉस्पिटल की पूर्व चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रजनी खेड़वाल ने बताया कि बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज ओपीडी में भी पहुंच रहे हैं, जिनकी हालत स्थिर होने के कारण उनको भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. वह घर पर ही दवा खाकर ठीक हो रहे हैं. वहीं, कुछ गंभीर मरीज जिनमें प्लेटलेट्स एक लाख से नीचे पहुंच रही है या जिनको गंभीर संक्रमण हो गया है उनको ही भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है.