नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट में अब अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई के लिए टेलीफोन की बजाय वेबलिंक से मेंशन करना होगा. हाईकोर्ट की ओर से जारी आज एक नोटिफिकेशन में इस आशय की सूचना दी गई.
वेबलिंक के जरिये होगी मेंशनिंग
हाईकोर्ट में पहले अति महत्वपूर्ण मामलों की लिस्टिंग के लिए रजिस्ट्रार को फोन करना होता था, लेकिन अब इसके लिए वकीलों को वेबलिंक के जरिये मेंशन करना होगा. जिस वेबलिंक पर क्लिक करने के बाद मेंशनिंग का विकल्प आएगा वह है- https://tinyurl.com/y7se5gl2 या http://164.100.68.118:8080/DHC_FILING/.
इस वेबलिंक पर सभी कार्यदिवसों पर सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे तक मेंशनिंग की जा सकेगी. वेबलिंक खोलने के बाद उसमें सभी अनिवार्य कॉलम को भरना होगा अन्यथा मेंशनिंग नहीं की जा सकेगी.
तकनीकी समस्या आने पर आईटी के ज्वायंट डायरेक्टर से संपर्क करना होगा