नई दिल्ली : दिल्ली में मौसम का पारा भले ही डाउन जा रहा हो लेकिन राजनीति का मीटर लगातार ऊपर उठ रहा है. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा महरैली विधानसभा में 25 टन गुड़ और कपड़े के थैले में रख कर लोगों को बांटा गया. साथ ही कच्ची कॉलोनी को पक्का होने की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को गुड़ खिला रहे है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020:अभी से बीजेपी में सरगर्मी तेज. BJP ने थैली के साथ गुड़ भी बांटी
कच्ची कॉलोनी को पक्का होने के बाद अनोखा सेलिब्रेशन बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. आमतौर पर खुशी के मौके पर लड्डू खिलाया जाता है. लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता इस खुशी के मौके पर लोगों को गुड़ खिला रहे हैं. मकसद साफ है कच्ची कॉलोनी को पक्का करने का फायदा बीजेपी के नेता बढ़-चढ़कर उठाना चाहते हैं. महरौली विधानसभा में यह कार्यकर्ता हर घरों के दरवाजे पर जा रहे हैं.साथ ही कपड़े का थैला दे रहे हैं और गुड़ खिला रहे हैं.
घर-घर जाकर गुड़ बांटने के बहाने BJP संपर्क साध रही है
फिलहाल मौके पर आजाद सिंह बीजेपी के कार्यकर्ता भी नहीं है. बावजूद इसके लोगों के साथ मिलना जुलना और अपने पार्टी के उद्देश्य को लोगों के बीच लेकर जा रहे हैं. गुड़ खिलाने का मकसद ना सिर्फ खुशियां बांटने से है. बल्कि मौजूदा हालात में जो प्रदूषण है उसके लिए उनका भी लाभकारी है. साथ ही कपड़े के थैले देने का मकसद है कि प्लास्टिक की थैली का इस्तेमाल नहीं करें. BJP कार्यकर्ताओं का यह कार्यक्रम पूरे विधानसभा में 1 महीने तक चलता रहेगा. जिसमें लगभग 2500 किलो गुड़ हर घर में बांटा जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत में कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने बीजेपी द्वारा किए गए इस प्रयास को काफी सराहा है.
चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है दिल्ली की राजनीति वैसे-वैसे गर्माहत हो रही है. चंद महीनों में है दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले है. तमाम पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए हर प्रयास कर रही है. बीजेपी ने कच्ची कॉलोनियों को रेगुलर कराकर एक ऐतिहासिक कार्य किया है. अब बीजेपी के कार्यकर्ता इस कार्य को लेकर जमकर फायदा उठाने वाले हैं. आने वाले चुनाव में ऐसा लगता है कि बीजेपी इस मुद्दे पर लड़ने की तैयारी में है.