नई दिल्ली: आईपी स्टेट इलाके में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक में सवार दो हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक जांच से पुलिस को पता चला है कि तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ है.
तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ.
शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे पुलिस को आईपी स्टेट स्थित फ्लाईओवर से ट्रक के नीचे गिरने की सूचना मिली थी. घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
ट्रक चालक की मौत, दो घायल
अस्पताल में डॉक्टर ने ट्रक ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. अन्य दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई गई है. मृतक की पहचान मेवात निवासी जलालु के रूप में की गई है. इस घटना के चलते ट्रक में लदी शिमला मिर्च सड़क पर बिखर गई और इसकी वजह से कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा.
देर होने पर बढ़ाई ट्रक की रफ्तार
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मेवात का रहने वाला जलालु ट्रक चलाता था और महाराष्ट्र से शिमला मिर्च ट्रक में लादकर आजादपुर मंडी की तरफ जा रहा था. ट्रक को सुबह जल्दी मंडी तक पहुंचना था, लेकिन उसे देर हो गई थी. इसलिए जलालु तेज रफ्तार से ट्रक चला रहा था ताकि समय पर आजादपुर मंडी पहुंच सके. लेकिन जब वो इंदिरा गांधी स्टेडियम के समीप पहुंचा तो फ्लाईओवर पर ट्रक का संतुलन खो बैठा. इसके चलते ट्रक फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा.
परिवार को दी गई जानकारी
इस मामले में पुलिस में मरने वाले जलालु एवं घायलों के परिवार को जानकारी दे दी गई है. परिवार के आने पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. आईपी स्टेट पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है.