दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Navratri 2023: फेस्टिवल सीजन में सदर बाजार में सुरक्षा बढ़ाने की मांग, कूचा महाजनी में बढ़ी सुरक्षा - 15 अक्टूबर यानि रविवार से नवरात्र की शुरूआत

नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर यानि रविवार से होने जा रही है, जिसको लेकर बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है. प्रशासन ने फिलहाल होलसेल ज्वैलरी मार्केट कूचा महाजनी में सुरक्षा बढ़ाई है.

security demanded in festive season
फेस्टिवल सीजन में बाजार में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली: नवरात्र की शुरुआत रविवार से होने जा रही है. 14 अक्टूबर को पितृपक्ष के समापन के बाद हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त माना जाता है क्योंकि उसके बाद से सारे त्योहार शुरू हो जाते हैं. दशहरा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक जैसे त्योहारों की लंबी फेहरिस्त है. त्योहारों को लेकर बाजारों में रौनक और भीड़ रहेगी, जिसको लेकर अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन और फेडरेशन ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

फेस्टिवल सीजन में देश के सबसे बड़े मार्केट सदर बाजार, जहां रिटेल और होलसेल दोनों तरह के बिजनेस होते हैं. इसलिए यहां पर इस दौरान भीड़ काफी होती है और इसका फायदा पॉकेटमार, जेब तराश, उठाई गिरे, चोर उचक्के उठाते हैं. इसी को लेकर सदर बाजार के सभी अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन और फेडरेशन ने दिल्ली पुलिस से अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की मांग की है. प्रेसिडेंट राकेश कुमार यादव ने बताया कि यहां पर पहले डीसीपी सागर सिंह कलसी थे. उनसे सुरक्षा मांगी गई थी, जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी थी, लेकिन दो दिन पहले नए डीसीपी मनोज कुमार मीणा ज्वाइन कर चुके हैं. मार्केट एसोसिएशन को उम्मीद है कि सुरक्षा को लेकर मार्केट सुरक्षाबलों की तैनाती करेंगे. जवानों की तैनाती होने से लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा. वहीं जेब तराश, चोर उचक्के पुलिस की तैनाती को देखकर डरे रहेंगे.

दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली के ही होलसेल ज्वेलरी मार्केट कूचा महाजनी में भी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है. यहां के मेन एंट्री गेट पर पहले एक सुरक्षाकर्मी की तैनाती पुलिस की तरफ से होती थी, जिसकी संख्या बढ़ाकर अब दो कर दी गई है. साथ ही आने वाले समय में इसको लेकर और भी बढ़ोतरी की जा सकती है. दि बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया कि यहां पर मार्केट की तरफ से भी कई प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की भी तैनाती अलग से हमेशा रहती है.

ये भी पढ़ें :Navratri 2023: देवी के पोशाक या शृंगार का सामान खरीदना हो तो आइये किनारी बाजार, यहां उपलब्ध है सभी चीजें

ये भी पढ़ें :Chhath Special Trains: दिल्ली से चलेंगी चार छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details