नई दिल्ली: नवरात्र की शुरुआत रविवार से होने जा रही है. 14 अक्टूबर को पितृपक्ष के समापन के बाद हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त माना जाता है क्योंकि उसके बाद से सारे त्योहार शुरू हो जाते हैं. दशहरा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक जैसे त्योहारों की लंबी फेहरिस्त है. त्योहारों को लेकर बाजारों में रौनक और भीड़ रहेगी, जिसको लेकर अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन और फेडरेशन ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
फेस्टिवल सीजन में देश के सबसे बड़े मार्केट सदर बाजार, जहां रिटेल और होलसेल दोनों तरह के बिजनेस होते हैं. इसलिए यहां पर इस दौरान भीड़ काफी होती है और इसका फायदा पॉकेटमार, जेब तराश, उठाई गिरे, चोर उचक्के उठाते हैं. इसी को लेकर सदर बाजार के सभी अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन और फेडरेशन ने दिल्ली पुलिस से अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की मांग की है. प्रेसिडेंट राकेश कुमार यादव ने बताया कि यहां पर पहले डीसीपी सागर सिंह कलसी थे. उनसे सुरक्षा मांगी गई थी, जिसके लिए उन्होंने हामी भर दी थी, लेकिन दो दिन पहले नए डीसीपी मनोज कुमार मीणा ज्वाइन कर चुके हैं. मार्केट एसोसिएशन को उम्मीद है कि सुरक्षा को लेकर मार्केट सुरक्षाबलों की तैनाती करेंगे. जवानों की तैनाती होने से लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा. वहीं जेब तराश, चोर उचक्के पुलिस की तैनाती को देखकर डरे रहेंगे.