नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. वाहनों से निकलने वाले धुएं से दिल्ली में करीब 35 प्रतिशत प्रदूषण हो रहा है. ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू होने के बाद दिल्ली में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है. पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (पीयूसीसी) न होने पर पुलिस द्वारा 28471 वाहनों का चालान काटा गया.
10 हजार रूपए का चालान:दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में कहा कि 1 अक्टूबर को ग्रैप लागू होने के बाद परिवहन विभाग और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में गाड़ियों का पीयूसीसी जांचने का काम किया. पीयूसीसी ना होने पर 28471 वाहनों का चालान काटा गया. पीयूसीसी न होने पर हर गाड़ी का 10000 का चालान काटा गया. प्रदूषण के रोकथाम के लिए बिना पीयूसीसी के चल रहे वाहनों का चालान काटने का अभियान जारी रहेगा. साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह अपने वाहनों के प्रदूषण की जांच अवश्य कराएं. कुल आंकड़ों की बात करें तो 28 करोड़ 47 लाख 10 हजार रुपये का चालान काटा गया है. गाड़ियों से प्रदूषण रोकने को लेकर पूरी दिल्ली में 385 टीमें काम कर रही हैं.