नई दिल्ली:इस बारे में द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि जिले की पुलिस टीमें इस अभियान में जुटी हुईं थीं. उन्होंने बताया कि द्वारका पुलिस द्वारा ट्रेस और गिरफ्तार किए गए 105 घोषित अपराधियों में से 70 द्वारका के ही रहने वाले हैं. जबकि 11 घोषित अपराधी दिल्ली के अलग- अलग जिले के है. इसके अलावा 16 घोषित अपराधी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हैदराबाद के रहने वाले हैं.
साल 2020 में द्वारका पुलिस ने 105 भगोड़ा को गिरफ्तार किया - दिल्ली पुलिस ने अपराधी ट्रेस और गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए शुरू किए गए अभियान में द्वारका पुलिस ने साल 2020 में 105 पीओ (भगोड़ा) घोषित अपराधियों को ट्रेस और गिरफ्तार किया है.
भगोड़ा घोषित अपराधी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-प्रेम नगर: सिविल डिफेंस वालंटियर से दुष्कर्म, जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
पुलिस के अनुसार घोषित अपराधियों को ट्रेस करने और उन्हें गिरफ्तार करने में सबसे ज्यादा 18 अपराधियों का बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने पता लगाया है. इसके अलावा द्वारका नॉर्थ पुलिस ने 11 और द्वारका सेक्टर 23 पुलिस ने 10 घोषित अपराधियों का पता लगाया व गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Jan 5, 2021, 5:13 PM IST