दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इमरान मसूद बने दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव - Imran Masood

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कद्दावर कद्दावर कांग्रेस नेता इमरान मसूद (Congress Leader Imran Masood) को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने मसूद को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का सह प्रभारी भी नियुक्त किया है.

imran masood
इमरान मसूद

By

Published : Jun 3, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: लंबे समय से कांग्रेस (Congress) पार्टी में उपेक्षित चल रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कद्दावर नेता इमरान मसूद (Imran Masood) को कांग्रेस पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हे कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय सचिव (Congress Party National Secretary) बनाते हुए दिल्ली प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है.

बेहतर प्रदर्शन का मिला इनाम

बीते दिनों उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सहारनपुर से कांग्रेस के आठ सदस्य चुनाव जीतकर जिला पंचायत में पहुंचे हैं. इसके साथ ही क्षेत्र में कांग्रेस का जनाधार भी बढ़ा है. जिसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) द्वारा इमरान मसूद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव (National Secretary of All India Congress Committee) के साथ, इन्हें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का सह प्रभारी भी नियुक्त किया गया है.

निगम चुनाव होगी अग्नि परीक्षा

गौरतलब है की 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ दिल्ली के तीनों नगर निगम (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए भी चुनाव होने हैं. कुछ महीने पूर्व हुए निगम के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है. वर्तमान समय में दिल्ली कांग्रेस का प्रभार शक्ति सिंह गोहिल के पास है. अब यह देखना दिलचस्प होगा आगामी नगर निगम चुनाव में शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) और इमरान मसूद की जोड़ी क्या कुछ कमाल दिखाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details