दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सही दामों पर बेचें सामान वरना सख्त कानूनी कार्रवाई होगी: मंत्री इमरान हुसैन

दिल्ली के खुराक मंत्री इमरान हुसैन ने लोगों से अपील की है कि इस वक्त देश-दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इससे बचने के सबसे आसान तरीका है कि लोग घर पर ही रहकर अपना बचाव करें.

Imran Hussain said Goods sold right prices and will take Strict legal action
दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने की लोगों से अपील

By

Published : Mar 24, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 10:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में खुराक मंत्री इमरान हुसैन ने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि इस समय देश और दुनिया एक गंभीर समस्या से जूझ रही है. इस वक़्त घर पर रह कर ही आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने की लोगों से ये अपील


इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में लागू लॉक डाउन को देखते हुए अप्रैल महीने से राशन डेढ़ गुना देने का ऐलान किया है जिसके लिए राशन पहुंचाया जा रहा है.

'महंगी कीमतों पर सामान बेच रहे हैं लोग'
उन्होंने कहा कि वो लोग जो दूध और दूसरी ज़रूरत की चीजे बेचते हैं, मेरी उनसे गुज़ारिश है कि वो सही दाम में सामान को बेचें. हमारे पास शिकायत आई है कि लोग महंगी कीमतों पर सामान बेच रहे हैं.

इमरान हुसैन ने कहा कि खुराक विभाग की टीमें नजर रखे हुए हैं अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 24, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details