नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में खुराक मंत्री इमरान हुसैन ने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा कि इस समय देश और दुनिया एक गंभीर समस्या से जूझ रही है. इस वक़्त घर पर रह कर ही आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
इमरान हुसैन ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में लागू लॉक डाउन को देखते हुए अप्रैल महीने से राशन डेढ़ गुना देने का ऐलान किया है जिसके लिए राशन पहुंचाया जा रहा है.