दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हड़ताल पर जाने से पहले प्रशासन के साथ नॉर्थ MCD कर्मचारियों की बैठक - north mcd employees meeting delhi

नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों ने 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम दे दिया है. आज प्रशासन और निगम कर्मचारियों की अहम बैठक है. इस बैठक में हल न निकलने पर कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे.

हड़ताल
हड़ताल

By

Published : Dec 10, 2021, 3:22 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है, जिसकी वजह से निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है और अब कर्मचारी 13 दिसंबर से कन्फेडरेशन ऑफ एमसीडी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर जा रहे हैं. इस बीच आज दोपहर बाद निगम कर्मचारियों की यूनियन और प्रशासन की एक हाई लेवल बैठक है जिसमें कर्मचारी अपनी सभी मांगे रखेंगे. यदि बैठक के अंदर कोई हल नहीं निकला तो 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर्मचारियों की होगी, जिसमें एक लाख से ज्यादा कर्मचारी सम्मिलित होने जा रहे हैं, जिसके बाद राजधानी दिल्ली की व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त हो सकती है.




क्या हैं निगम कर्मचारियों की प्रमुख मांगें:
1) एकसाथ निगम कर्मचारियों का पूरा बकाया वेतन जारी किया जाए.
2) नॉर्थ एमसीडी में कार्यरत सभी कर्मचारियों का डीए तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए.
3) 2017 से रुके हुए निगम कर्मचारियों के एरियर को भी जारी किया जाए.
4) बोनस के साथ-साथ कर्मचारियों को मेडिकल कैशलेस कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

प्रशासन के साथ नॉर्थ MCD कर्मचारियों की बैठक

नॉर्थ एमसीडी अपने आर्थिक बदहाली को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच निगम कर्मचारियों ने वेतन और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दे दिया है. जिसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, नॉर्थ एमसीडी के मेयर और प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है, लेकिन अभी तक निगम कर्मचारियों की समस्याओं का हल नहीं निकला है.

ये भी पढ़ें-13 दिसंबर से कर्मचारियों की हड़ताल, बिगड़ सकती है दिल्ली की व्यवस्था

निगम के करीब एक लाख कर्मचारी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल एमसीडी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले 13 दिसंबर से हड़ताल पर जा रहे हैं. गौरतलब है कि आज कर्मचारियों की यूनियन और प्रशासन के बीच में एक हाई लेवल बैठक है. जिसमें कर्मचारी ना सिर्फ अपनी मांग रखेंगे बल्कि समस्याओं को भी सामने रखेंगे. बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं का हल अगर आज नहीं निकलता और कर्मचारियों को पूरा बकाया वेतन नहीं मिलता है तो कर्मचारी 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक कर्मचारियों को उनके हक का वेतन एरियर डीए और तमाम बाकी फैसिलिटी नहीं मिल जाती.

ये भी पढ़ें-BJP कार्यालय के बाहर मांगों को लेकर धरने पर बैठे MCD शिक्षक



13 दिसंबर से नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों द्वारा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल एमसीडी एंप्लोई यूनियन के बैनर तले बुलाई गई अनिश्चितकालीन हड़ताल में नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों को ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों का भी पूरा समर्थन अब मिल चुका है. ऐसे में यदि 13 दिसंबर को निगम कर्मचारियों की हड़ताल होती है तो राजधानी दिल्ली की व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा सकती है, जिसकी वजह से निगम द्वारा दिल्लीवासियों को मुहैया कराए जाने वाली 50 प्रकार की सुविधाएं प्रभावित होंगी. जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर साफ सफाई जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं सम्मिलित हैं. जिससे कि दिल्लीवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details