नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अकादमिक काउंसिल की 155वीं बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्नातक पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से बढ़ाकर 4 साल करने, नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए कमेटी गठित करने, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी तरह से ऑनलाइन कराने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं जेएनयू रेक्टर 1 प्रोफेसर चिंतामणि महापात्रा ने कहा कि अकादमिक काउंसिल (एसी) की इस बैठक में पारित हुए निर्णय को एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) में प्रस्तावित किया जाएगा और ईसी से मंजूरी मिलने के बाद ही इन्हें कार्यान्वित किया जाएगा.
शिक्षा नीति सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जेएनयू में अकादमिक काउंसिल की हुई बैठक को लेकर जेएनयू के रेक्टर 1 प्रोफेसर चिंतामणि महापात्रा ने बताया कि अकादमिक काउंसिल की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई जिसमें नई शिक्षा नीति लागू करने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि इस बैठक में एक कमेटी के गठन पर सहमति बनी है जो नई शिक्षा नीति लागू करने में आ रही अड़चनों को दूर करेगी. साथ ही नई शिक्षा नीति को किस तरह लागू किया जाए इस पर अपने सुझाव भी देगी. उन्होंने बताया कि इस कमेटी में जेएनयू के विभिन्न स्कूलों और केंद्रों के डीन शामिल होंगे.
स्नातक पाठ्यक्रम की अवधि बढ़ाने पर हुई चर्चा
प्रोफेसर चिंतामणि ने कहा कि इस बैठक में स्नातक पाठ्यक्रम की अवधि को भी बढ़ाने पर चर्चा की गई जिसके तहत स्नातक पाठ्यक्रम को 3 वर्ष के बजाय 4 वर्ष करने और उसके आगामी परिणामों पर चर्चा हुई. इसके अलावा पाठ्यक्रम में संशोधन किए जाने, फैकल्टी स्तर पर आने वाली चुनौतियों सहित क्लास मैनेजमेंट आदि पर भी चर्चा हुई.
पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई ऑनलाइन कराने को लेकर मांगे सुझाव